छात्र के एडमिट कार्ड मैं पाया गया फीमेल परीक्षा कक्ष पड़ा लड़कियों के साथ

छात्र के एडमिट कार्ड मैं पाया गया फीमेल परीक्षा कक्ष पड़ा लड़कियों के साथ

बिहार शरीफ। सैकड़ों लड़कियों के बीच परीक्षा हॉल में खुद को अकेला पाकर बेहोश हुए छात्र के मामले में नई कहानी सामने आई है. 12वीं कक्षा के इस छात्र के एडमिट कार्ड पर लिंग (Sex) के कॉलम में Male (पुरुष) की जगह Female (महिला) लिखा हुआ था. इसी वजह से उसका परीक्षा कच्छ मे लड़कियों के बीच पड़ गया, और 500 परीक्षार्थी छात्राओं के बीच जब छात्र ने खुद को इकलौता पाया तो वह नर्वस हो गया. इसके चलते उसे घबराहट और बेचैनी होने लगी और फिर तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

इसके अलावा, छात्र की तबीयत बिगड़ने की एक वजह यह भी रही कि परीक्षा कच्छ में परीक्षक बार-बार उससे सवाल-जवाब कर रहे थे.  दरअसल, सिर्फ लड़कियों के लिए बनाए गए सेंटर पर इकलौते लड़के को देख सवाल लाजिमी थे. वहीं, पेपर के बीच सवालों से छात्र मनीष शंकर काफी विचलित हो गया और बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. छात्र को वहां से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया और फिर प्राथमिक इलाज मिलने के बाद परिजन उसे राजधानी पटना के अस्पताल ले गए।
 

गौरतलब है कि बिहारशरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज में पढ़ने वाले 12वीं क्लास के छात्र मनीष शंकर की बोर्ड परीक्षा केंद्र ब्रिलियन्ट स्कूल सुंदरगढ़ में पड़ा था. 2 फरवरी को सुबह 9:30 से 12:45 तक अतिरिक्त विषय मैथमेटिक्स का एग्जाम होना था.    
 
मनीष सुबह परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके केंद्र पर सिर्फ छात्राएं ही छात्राएं हैं. उनके बीच इकलौता वही छात्र है. करीब 500 छात्राओं के बीच अकेला खुद को पाकर परीक्षार्थी मनीष शंकर परेशान होने लगा और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया

फिर पता चला कि मनीष के एडमिट कार्ड में हुई के गड़बड़ी के करना उसका केंद्र लड़कियों के केंद्र में हो गया था. दरअसल, मनीष के एडमिट कार्ड में मेल की जगह फीमेल दर्ज था. इसी वजह से उसका परीक्षा कक्ष लड़कियों के सेंटर में हो गया था