शनि मंदिर के प्रांगण में वॉटर कूलर मशीन का उद्घाटन

शनि मंदिर के प्रांगण में वॉटर कूलर मशीन का उद्घाटन

आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाख़ा की ओर से 26वीं वॉटर कूलर मशीन का उद्घाटन मुर्ग़ासोल स्थित शनि मंदिर प्रांगण में किया गया। अवसर पर उद्घाटनकर्ता के रूप में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने फ़ीता काट कर उद्घाटन किया। यह मशीन मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य रोहित अग्रवाल एवं उनके बड़े भाई सोनू अग्रवाल ने अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में दान किया। ये इनके द्वारा अभी तक तीन मशीन शिल्पांचलवासियो की सेवा में समर्पित की गई है। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि इस वर्ष 2023-24 में अभी तक मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के द्वारा वे 10 मशीने लगाई जा चुकी हैं। मंच के इस कार्य की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि धीरे-धीरे पूरे आसनसोल में ठंडे पानी की मशीन, मँच द्वारा लगाई जा रही है। बहुत से आम लोगों को इस सेवा का लाभ उठाते हुए रोज़ देखा जाता है। मौक़े पर पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत के आनंद परीक, अतुल सिंघानिया, अभिषेक केड़िया, सुदीप अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विकास जालान, सुमित अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल,आकाश अग्रवाल, सुशांत शर्मा, मंदिर कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित थे।