केकेएससी के बैनर तले 21 सूत्री मांगो के समर्थन में श्रमिक धरना पर बैठ विक्षोभ प्रदर्शन किया
जामुड़िया:ईसीएल सोनपुर बजारी एरिया कार्यालय के समक्ष मंगलवार को श्रमिक संगठन केकेएससी के बैनर तले 21 सूत्री मांगो के समर्थन में श्रमिक धरना पर बैठ विक्षोभ प्रदर्शन किया।इस दौरान केकेएससी समर्थकों द्वारा सोनपुर बजारी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर विरोध जताया।धरना प्रदर्शन के दौरान केकेएससी के सोनपुर बजारी प्रोजेक्ट सचिव हैदर अली खान ने कहा कि सोनपुर बजारी में काम करने वाले मजदूरों का वर्षों से पद्दोनत्ती नहीं किया जा रहा है।वही इसको लेकर विगत 26 दिसम्बर को प्रबंधन को एक लिखित अल्टीमेट दिया गया था कि यदि 15 दिनों के अंदर मांगो को पूरा नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।वहीं कम्पनी के नियम अनुसार प्रत्येक वर्ष के मई तथा अक्तूबर माह में श्रमिकों की पद्दोनत्ती होनी चाहिए जबकि वर्षों से मजदूरों का प्रमोशन नहीं किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सोनपुर बजारी प्रोजेक्ट में कोयला उत्पादन के लिए जितने भी मशीन है सभी या तो पूरानी अथवा जर्जर हो चुकी है जिसके कारण एक ओर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है तो दुसरी ओर कोयला का उत्पादन भी कम हो रहा है जिससे कम्पनी को नुकसान हो रहा है।वहीं श्रमिकों को सुविधा मुहैया कराने में भी कोताही बरती जा रही है जिसका कारण है कि ना ही श्रमिकों के रहने वाले आवासों की मरम्मत किया जा रहा है और ना ही कॉलोनी की साफ सफाई कराई जा रही है।इस दौरान केकेएससी के सोनपुर बजारी प्रोजेक्ट अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ने कहा कि सोनपुर बजारी प्रोजेक्ट में काम करने वाले श्रमिक जान जोखम में डालकर काम करने को मजबूर है।प्रोजेक्ट का रास्ता काफी जर्जर हो चुकी है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।इसके अलावा प्रोजेक्ट में मजदूरों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है।उन्होंने कहा कि श्रमिकों की सुविधा के लिए केकेएससी हमेशा प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहा है और आगामी दिनों भी लड़ाई जारी रहेगा।इस दौरान केकेएससी के किशोर चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे।