चोर होने के आरोप से आहत किशोर ने की आत्महत्या, जांच की मांग

आसनसोल : कार्यस्थल (एक प्रतिष्ठित निजी कंपनी के गोदाम) से दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। चोरी का आरोप सुरक्षा गार्ड (अंडाल थाना क्षेत्र के बाबुइशोल कॉलोनी निवासी) 16 वर्षीय अभिरूप प्रसाद पर लगा| चोरी के आरोप से आहत होकर किशोर ने घर में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को हुई घटना के बाद मृत युवक के परिजनों ने पूरी जिम्मेदारी गोदाम के मैनेजर रवींद्र सिंह पर डाली| शाम को मृतक के चाचा रंजन प्रसाद ने रानीगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी और जांच की मांग की। किशोर के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार दोपहर आसनसोल जिला अस्पताल में होने के बाद परिजन शव लेकर सीधे रानीगंज थाना स्थित निजी कंपनी के गोदाम पहुंचे। उन्होंने शव रखकर मामले की जांच और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कंपनी अधिकारियों से मौके पर सवाल किया गया कि कंपनी पिछले ढाई साल से एक किशोर से सुरक्षा गार्ड का काम कैसे करा रहा हैद्य सूचना पाकर पुलिस पहुंची। बताया जाता है कि अभिरूप प्रसाद ढाई साल से भी अधिक समय से बांसरा स्थित निजी कंपनी के गोदाम में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। 26 नवंबर की रात उस गोदाम में काम करने वाले दो राजमिस्त्री के दो मोबाइल फोन चोरी हो गये। कथित तौर पर गोदाम के प्रबंधक रवींद्र सिंह ने चोरी का आरोप अभिरूप प्रसाद पर लगाया। अगले दिन 27 नवंबर को अभिरूप घर चला गया। बाद में मैनेजर ने अभिरूप की मां को फोन कर घटना के बारे में बताया। चोरी के आरोप से स्वाभाविक रूप से किशोर मानसिक अवसाद से ग्रस्त था और शुक्रवार सुबह गले में रस्सी से लटका हुआ उसे पाया गया। रंजन प्रसाद ने कहा कि हमने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। घटना के लिए गोदाम का मैनेजर जिम्मेदार है। पुलिस जांच करे और सच्चाई सामने लाए| वहीं सीसीटीवी फुटेज में जिस चोरी की बात की जा रही है, उसका कोई सबूत हमें नहीं मिला। कंपनी ने मृत किशोर के परिवार को मुआवजे के रूप में 8 लाख रुपये और दाह संस्कार और अन्य कार्यों के लिए 40 हजार रुपये देने की सूचना दी। इस वादे के बाद बताया जाता है कि परिजन रात 8 बजे शव लेकर चले गये। हालांकि कंपनी की ओर से इसपर कोई बयान नहीं मिला है।