लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी तृणमूल, हुई सांगठनिक बैठक

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी  तृणमूल, हुई सांगठनिक बैठक

आसनसोल : आसनसोल राहालेन जिला तृणमूल कार्यालय में ज़िला तृणमूल की अहम बैठक का आयोजन किया गया। तृणमुल के आला नेतृत्व के आदेश पर इस बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में राज्य के मंत्री मलय घटक, जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी सहित जिला परिषद के सभापति, सांगठनिक सदस्यों को लेकर यह बैठक की गई। बैठक के बारे में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल के अध्यक्ष सह विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि हमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा यह आदेश आया है कि हर महीने सांगठनिक बैठक का आयोजन होना चाहिए। आज हम लोगों ने ब्लॉक वाइज सभी को बुलाकर यह बैठक का आयोजन किया है और कहां क्या समस्याएं हो रही है, उसपर विचार विमर्श किया गया। खासकर आने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति हम लोग कैसे बनाएंगे, उसपर भी चर्चा हुई है। इसके साथ आए हुए संगठन सदस्यों ने g20 का आयोजन में जिस तरह से नरेंद्र मोदी भारत का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं, उसपर भी चर्चाएं हुई है। हम लोगों ने सभी संगठन के सदस्यों को बुलाया है, सिर्फ रानीगंज ग्रामीण ब्लॉक को छोड़कर। सभी यहां पर उपस्थित हुए हैं। आने वाले दिनों में लोकसभा की तैयारी में जुटने का आह्वान संगठन की तरफ से आया है और उसकी तैयारी हम लोगों ने अभी से शुरू कर दी है।