व्यवसायी से करोड़ रुपए छिनतई मामले में पुलिस अधिकारी समेत छह गिरफ्तार

व्यवसायी से करोड़ रुपए छिनतई मामले में पुलिस अधिकारी समेत छह गिरफ्तार

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के पियाला मोड़ समीप जीटी रोड पर घटी घटना के बाद कहीं न कहीं पुलिस की भूमिका  पर भी सवाल उठने लगे है। या फिर ऐसा कहा जा सकता है कि पुलिस की छीछालेदर होने लगी है। हालांकि पुलिस ने जिस तरह से कार्रवाई कर कुछ लोगों को गिरफ्तार है, उससे यह तो साफ है कि पुलिस किसी भी तरह के अपराध में चाहे कोई भी हो, उसे रिहाई नहीं देगी। मालूम हो कि बीती रात दुर्गापुर पियाला मोड़ समीप जीटी रोड पर व्यवसायी से करोड़ रुपये छिनतई के आरोप में दुर्गापुर थाना के एएसआई समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए लोगों में दुर्गापुर थाना में तैनात एएसआई असीम चक्रवर्ती के साथ दो पुलिस जवान शामिल है। इन आरोपितों में 2016 से निलंबित सीआईडी कर्मी और पुलिस जवान शामिल है। इस मामले में तीन और लोग है, जिन्हें अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इन्हें शनिवार को दुर्गापुर अदालत में पेश किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस उपयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि गुरुवार की देर रात दिल्ली के व्यवसाई के एजेंट के साथ करीब एक करोड़ रूपये छिनतई करने की शिकायत मिली। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मामले में अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। छीनतई की गई राशि की बरामदी के लिए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना से जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, भले ही इसमें शामिल होने वाला कोई भी हो, उसके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।