साइबर प्रताड़ना के शिकार लोगों को कोकोवेन थाना पुलिस ने लौटाया मोबाइल एवं रुपए

साइबर प्रताड़ना के शिकार लोगों को कोकोवेन थाना पुलिस ने लौटाया मोबाइल एवं रुपए

दुर्गापुर : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर रेट के कोकोवेन थाना की पुलिस ने शनिवार की सुबह को प्रेस कांफ्रेंस कर साइबर प्रताड़ना के शिकार लोगों को बुलाया था, जिन लोगों को इलाके से कई महीना पहले मोबाइल चोरी हुई थी. इसके साथ साइबर क्राइम के जरिए कुछ लोगों का पैसा भी बैंक के खाते से निकाल लिया गया था, उन लोगों ने कोकोवेन  थाना मे शिकायत की थी। शिकायत के तहत पुलिस जांच कर साइबर क्राईम तक पहुंची. उसके बाद वहां से फिर पैसा वापस लाया। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उन सब लोगों को बुलाया गया था और 12 मोबाइल जिन लोगों के हराया था, उन लोगों को हाथ में सौंप दिया. इसके साथ बैंक से साइबर क्राइम की घटना घटी थी, उसका पैसा भी उसे व्यक्ति के हाथ में दिया है. साइबर प्रताड़ना के शिकार चंदन चक्रवर्ती ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक से फोन कर हमें कहा था कि आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं हम कर देते हैं, पहले तो कहां हम बैंक में जाएंगे, उसके बाद फिर कहां कर दीजिए. उसके बाद सब कुछ नंबर मांगने के बाद बैंक से पैसा निकल गया. उसके बाद फिर कहा पैसा देखना है तो और अकाउंट है तो हमें बताएं, फिर उसने अपनी मां का अकाउंट दिया और पैसा फिर निकल गया. इसके बाद थाना में जाकर शिकायत की थी. पैसा मिलने पर कोकोवेन थाना के ऑफिसर को धन्यवाद दिया है। इसके अलावा जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुई थी, उन लोगों ने भी मोबाइल मिलने पर थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया है।