बस और कार की जोरदार टक्कर, कार जलकर हुई खाक

बस और कार की जोरदार टक्कर, कार जलकर हुई खाक

आसनसोल : आसनसोल जेल गेट के सामने कार और मिनी बस की जोरदार टक्कर हुई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार क्षतिग्रस्त तो हुई ही, साथ ही उसमें आग लग गई। देखते- देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई। घटना के बाद कार में सवार लोग किसी तरह बचकर भाग निकले। वहीं बस का चालक भी बस छोड़कर मौके से भाग गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल का इंजन मौके पर पहुंचा और कार मे लगी आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझी, तब तक कार जलकर पूरी तरह खाक हो गयी थी। दूसरी तरफ आसनसोल दक्षिण पुलिस फाड़ी कार और बस मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।  लोगों की माने तो यह घटना रात करीब डेढ़ से दो बजे के करीब हुई है।  ठंड के कारण जेल गेट के सामने की लगभग सभी दुकाने बंद थी, फिलहाल सुबह से ही जेल गेट के सामने लोगों की भीड़ लगी रही। सबसे बड़ी बात यह है की यह पूरा इलाका काफी सेंसेटिव इलाका है, पहला तो यहाँ न्यायालय परिसर है, दूसरा जेल है, तीसरा महिला थाना तो चौथा जज आवास है। यहाँ से लगभग 100 मीटर की दुरी पर पुलिस लाईन, साऊथ पुलिस फाड़ी, ट्रेफिक पुलिस फाड़ी, जिला शासक सहित पुलिस कमिश्नर और कई अधिकारीयों के आवास भी हैं। ऐसे में इस इलाके में इस तरह की घटना होना अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े करता है।