दक्षिण काली मंदिर के 22वां प्राण प्रतिष्ठा दिवस

आसनसोल । आसनसोल के डिपो पाड़ा इलाके में स्थित दक्षिणा काली मंदिर के 22वां प्राण प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर मंगलवार मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस बारे में मंदिर कमेटी के सचिव मलय मजूमदार ने कहा कि दक्षिण काली मंदिर के 22वां प्राण प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। डिपोपाड़ा, गोपाल नगर, डाकबंगला सहित पूरे क्षेत्र की परिक्रमा की जो कि अंततः मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई।
उन्होंने बताया कि बनारस से लाई गई मां लक्ष्मी की मूर्ति को विधिवत अनुष्ठान के जरिए मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा। इसके उपरांत दोपहर में नर नारायण सेवा की गई। वहीं शाम को महालक्ष्मी का प्रसाद वितरण किया गया। बुधवार सुबह भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। बताया कि कल यानी 18 तारीख को मंदिर परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, दांत आदि की जांच की जाएगी और जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शाम को प्रख्यात जादूगर सौम्यदेव जादू दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लेकिन बीते 2 सालों में कोरोना के कारण बड़े पैमाने पर इनका • आयोजन नहीं किया जा सका था। लेकिन इस साल फिर से भव्य तरीके से मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाया जा रहा है। मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष तपन बनर्जी, रंजीत दे सरकार, मिली मजूमदार, तापस मुखर्जी, संजय बनर्जी (लालटू), आरती सरकार, तपन साना, उज्वल घटक सहित अन्य मौजूद थे।