तृणमूल कांग्रेस के बैठक के दरमियां निर्दल पार्षद हुए तृणमूल कांग्रेस में शामिल
आसनसोल । आसनसोल के राहा लेन स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला के टीएमसी विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष को लेकर आने वाले समय की रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर यहां राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी, तृणमूल नार्थ ब्लॉक 1 के अध्यक्ष गुरूदास चटर्जी, तृणमूल नेता शाहिद परवेज, भानु बोस तथा ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित थे।
यहां पर आने वाले समय में तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के दौरान आसनसोल नगर निगम के 65 नंबर वार्ड के निर्दलीय पार्षद नदीम अख्तर उर्फ बबलू टीएमसी में शामिल हुआ। बीते निगम चुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में जीतने वाले नदीम अख्तर पहले टीएमसी में ही थे। आज वह फिर से टीएमसी में शामिल हो गया।
इस बारे में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मलय घटक ने कहा कि आज नदीम अख्तर एक बार फिर से टीएमसी में शामिल हो गया। वह किन्ही कारणों से बीते नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए थे। वह निगम के 65 नंबर वार्ड से जीता था। लेकिन निर्दल प्रत्याशी के तौर पर जीतने के बाद भी उन्होंने टीएमसी के हर कार्यक्रम में शिरकत की और हर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। उनके इसी रवैये और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए उनको फिर से टीएमसी में शामिल कर लिया गया।