विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन का धरना प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन का धरना प्रदर्शन

ईसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत काली पहाड़ी कोलियरी में सिटू आई एन टी टी यू सी इंटक एआईटीयूसी सहित विभिन्न ट्रेड यूनियन की और से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए इंटक के सचिव बादल मिश्र ने कहा कि कोलियरी में श्रमिकों के रिकॉर्ड रखने के लिए एक नए टेक्नोलॉजी सैप का उपयोग किया जा रहा है।  लेकिन इस नई टेक्नोलॉजी के कारण तमाम तरह की गड़बड़ियां हो रही हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति की दो बीवी दिखाया जा रहा है । किसी श्रमिक के बच्चो की गिनती में गड़बड़ी दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे श्रमिकों को काफी परेशानी होने की आशंका है।  अगर किसी श्रमिक की मौत हो जाती है तो फैमिली ट्री में इस गड़बड़ी के कारण मृत श्रमिक के परिवार को मुआवजा मिलने ने असुविधा होगी । उन्होंने कहा कि ऐसा करके श्रमिको के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । इनका साफ कहना था कि प्रबंधन को इस समस्या को दूर करना होगा । इनका कहना था कि यह बड़ी अजीब बात है कि इस तरह की समस्या हुई है क्योंकि जो भी श्रमिक यहां काम कर रहे हैं वह बीते 20 से 25 सालों से काम कर रहे हैं । सबके रिकॉर्ड प्रबंधन के पास हैं फिर भी इस तरह की घटना घट रही है । वहीं श्रीपुर एरिया के पर्सनल मैनेजर एम एम साधुखा ने बताया कि नई टेक्नोलॉजी सैप के कारण कुछ समस्याएं हो रही हैं  ।उन्होंने बताया कि सैप में श्रमिकों के नामों के पंजीकरण के समय कुछ समस्याएं आई हैं जिससे श्रमिकों के फैमिली ट्री में कुछ गड़बड़ी आ गई है । उन्होंने बताया कि जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा