अंडाल एयरपोर्ट में यात्री के बैग से मिला देसी कट्टा, 2 गिरफ्तार
दुर्गापुर : जिले के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर गुरुवार को यात्री के सामान से हथियार बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। यात्री के सामान से 1 देशी रिवॉल्वर के साथ 6 राउंड जिंदा कारतूस बरामद होने का मामला सामने आया है। जहां एयरपोर्ट अधिकारियों ने उक्त सामान के मालिक दो आरोपी यात्रियों को हिरासत में लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों की माने तो दोनों यात्री बीरभूम जिले के रहने वाले बताए जा रहे है। गुरुवार को साजिद सुलेमान मल्लिक और मोहम्मद इकबाल नामक दो यात्री मुंबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पहुंचे थे। सूत्रों की माने तो दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। दोनों बीरभूम जिले के सिउडी थाना अंतर्गत व्यवस्थित ग्रामीण इलाके के निवासी है। विमान में चढ़ने से एयरपोर्ट के अंदर सामान की तलाशी ली जा रही थी, तभी उनके पास के सामान की जांच में एक देशी रिवॉल्वर और 6 राउंड कारतूस बरामद हुआ। हालांकि इस विषय को लेकर उक्त दोनों लोगों ने फिलहाल कुछ भी नहीं कहा। लेकिन मामला गंभीर है और मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच की भी मांग मौजूद लोग करते दिखे। अब सवाल उठता है कि आखिर किस उद्देश्य से यह दोनों हथियार लेकर विमान पर सवार होने वाले थे? इसके पीछे का रहस्य क्या है? क्या यह कोई अपराध करने वाले थे या फिर किसी तरह की अनहोनी को अंजाम देने के लिए निकले थे? फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।