सड़क की मांग पर ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे, जोरदार प्रदर्शन

सड़क की मांग पर ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे, जोरदार प्रदर्शन

आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना स्थित नेशनल हाईवे 2 बागबंदी मोड़ पर बागबंदी एवं आसपास के 12 गांव के लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन नेशनल हाईवे के खिलाफ किया गया। इलाके के लोगों की मांग है कि हमें रास्ता देना होगा। नेशनल हाईवे हमारा रास्ता बंद कर दे रही है, जिससे हम लोग नेशनल हाईवे पर आना-जाना करते हैं। काली पहाड़ी ओवरब्रिज बनाया जा रहा है, इससे हमें एतराज नहीं, लेकिन जिस पद्धति से बनाया गया है, उस पद्धति से हमारा रास्ता बंद हो जाएगा। इस विषय पर उस इलाके के युवक राहुल दे ने कहा कि इस इलाके में 12 से भी ज्यादा गांव रहते हैं। उनका आना-जाना इसी रास्ते से है। इस क्षेत्र में 7 साल के अंदर 18 से भी ज्यादा मौत हो चुकी हैं। इन रोड एक्सीडेंट का मुख्य कारण सड़क मरम्मत नही होना है। इस सड़क पर आवागमन की अवस्था ठीक नहीं है। ब्रिज बनने के नाम पर कई दिनों तक काम बंद रहा, फिर अभी काम चालू हुआ है। अगर हम गांव वालों को रास्ता नहीं मिलता है तो हम लोग काम बंद करवा देंगे। हमने स्थानीय प्रशासन संग पुलिस के वरीय अधिकारियों समेत पुलिस कमिश्नर को इसकी सूचना दे दी है।