अवैध कोयला कारोबार की शिकायत करने वाले दानिश को मिली जान से मारने की धमकी

रानीगंज : रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के कोयला माफिया जयदेव खा के खिलाफ एडीपीसी के रानीगंज थाने में राज्य के एआईएमआईएम नेता सह पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम के अध्यक्ष दानिश अजीज द्वारा एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर को लेकर दानिश ने कहा कि वो और उनका संगठन लगातार जिले में चल रहे अवैध कार्यों की शिकायत करता हैं। अवैध बालू हो या कोयला, यह सब काम जल्द बंद कराने के लिए संघटन सदस्य लगातार आवाज़ बुलंद करते रहे है। राज्यपाल हो या देश के गृहमंत्री, पुलिस आयुक्त हो या जिलाशासक, हर स्तर पर उन्होंने शिकायत की है। इस बीच रानीगंज के जयदेव खा के खिलाफ़ उन्होंने शिकायत करके यह बात दिया कि उनके द्वारा की जा रही शिकायत भी गलत नहीं है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि कल शाम 06:41 बजे दानिश अजीज को फोन पर जान से मारने की धमकी दी और उनुचित भाषा का उपयोग किया l उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के लिए यह सब अस्वीकार्य है और हम चाहते हैं कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और इस असामाजिक गतिविधि और फोन पर जान से मारने की धमकी के लिए जयदेव खा को गिरफ्तार करना चाहिए।