शिवडांगा ओसीपी माइंस के ट्रांस्पोटिंग में हो रहा घपला

शिवडांगा ओसीपी माइंस के ट्रांस्पोटिंग में हो रहा घपला

सातग्राम श्रीपुर एरिया संयुक्त शिवडांगा ओसीपी माइंस के ट्रांस्पोटिंग में हो रहा घपला।मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार अनुसार प्रत्येक दिन ट्रांस्पोटिंग के डम्फ़र में लदे कोयल सेंट्रल डिपु नहीं पहुँच कर कही और पहुँच रही है। इस विषय में स्थानीय लोगो का कहना यह है कि ट्रांस्पोटर में घपला का कार्य कर एरिया प्रबंधक को बदनाम करना चाहता है यह सातग्राम एरिया नए प्रबंधक आने से कोलियरी में प्रोडेक्सन काफ़ी बढी है।याहा तक की एरिया प्रबंधक श्रमिक हित को देखते सेफ्टी पर विषस ध्यान दे रहे है।आखिर यह कार्य कब तक बंद होगी। इस कि विस्तार ख़बर जल्द होगी।