अतिक्रमण मुक्त होगा हाटन रोड मेयर ने की समीक्षा बैठक

आसनसोल । आसनसोल शहर के सबसे व्यस्त और मुख्य सड़क माने जाने वाली हाटन रोड पर अतिक्रमण कोई नई बात नहीं है। लेकिन डिस्कस खामियाजा आम से लेकर खास वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ता है। लेकिन इन सब के बीच आसनसोल नगर निगम अब सख्त रूप अपनाते हुए हाटन रोड मोड़ को जाममुक्त करने के लिए कमर कस कर तैयार है। वही इस मोड़ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भी निगम प्रशासन सक्रिय है। बुधवार को निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने गुरुवार को चलाये जाने वाले अभियान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए निगम कार्यालय में बैठक की। बैठक में गुरुवार को होने वाली कार्रवाई को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जहां मेयर ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मालूम हो कि मंगलवार को मेयर बिधान ने हाटन रोड पर स्वयं जाकर दुकानदारों से हाथ जोड़कर बुधवार तक दुकानें हटाने के लिए आवेदन किया था, साथ ही निर्देश दिया था कि गुरुवार को निगम प्रशासन कार्रवाई करते हुए दुकानें तोड़ देगा। वहीं हाटन रोड मोड़ पर खड़े रहने वाले ऑटो-टोटो के लिए हाटन रोड की जगह 13 नम्बर मोड़ पर पार्किंग स्टैंड बनाने के लिए मेयर द्वारा दिये गए निर्देश के बाद कुछ ऑटो-टोटो चालकों ने श्रमिक नेता राजू अहलुवालिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। जहां कहा गया कि 13 नम्बर मोड़ स्टेंड पहले से ही कम जगह के कारण दिक्कत में है, ऐसे में और वाहन वहां पर रहना सही नहीं। वही मेयर बिधान गुरुवार की कार्रवाई को लेकर पूरी तरह तैयार है। गुरुवार को होने वाली कारवाई में पुलिस भी बड़े स्तर पर मौजूद रहेगी, ताकि कोई असुविधा या अशांति न हो।