न्यू केंदा पैच के पास डंपर ने कुचल युवक को, मौत, तोड़फोड़

न्यू केंदा पैच के पास डंपर ने कुचल युवक को, मौत, तोड़फोड़

आसनसोल : सड़क दुर्घटना हो या फिर लापरवाही तरीके से इलाज करना, हर मामले में घटना के बाद उत्तेजित भीड़ तोड़फोड़ का रास्ता अपनाती है। इसके बाद मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई करती है और इस तरह के मामलों में गर्मी दिखाने वाले जेल की हवा खाते है। बीते कल पांडेश्वर में युवक की मौत के बाद उत्तेजित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमे डीसीपी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए, अंत में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसी तरह शुक्रवार दोपहर ईसीएल के केंदा क्षेत्र के न्यू केंदा पैच के पास कथित रूप से डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आसपास के सभी वाहनों में तोड़फोड़ की। डंपर चालक किसी तरह फरार होने में कामयाब रहा। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। मृतक समीर रुईदास कथित रूप से खेल के मैदान की ओर जा रहा था, तभी वह दुर्घटना का शिकार हो गया। संदिग्ध मौत के बाद गुस्साए लोगों ने मृतक समीर का शव खदान के पास रखकर  विरोध प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी
देने की मांग की। जहां भीड़ उत्तेजित हो गयी और माहौल बिगड़ गया। भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया।  घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।