कवि बने एडीडीए के वॉइस चैरयमैन

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) का चेयरमैन दुर्गापुर के व्यवसायी एवं एडीडीए के वाइस चेयरमैन कवि दत्ता को नियुक्त किया गया है। संभवतः ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी गैर राजनीतिक व्यक्ति को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। कवि दत्ता को चेयरमैन बनाये जाने से शिल्पांचल के व्यवापारियों में खुशी की लहर है। वही दूसरी तरफ इसे लेकर चर्चा भी बनी हुई है। गौरतलब है कि रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी एडीडीए के चेयरमैन थे। कवि दत्ता को एडीडीए चेयरमैन बनाये जाने पर व्यवसायियों में खुशी है।दूसरी तरफ चर्चा है कि कहीं न कहीं यह लोकसभा चुनाव का परिणाम तो नही। क्योंकि भले ही शत्रुघन सिन्हा यहां से विजयी हुए है, लेकिन अधिकांश जगह पर भाजपा आगे रही। ऐसे में चर्चा है कि क्या तापस बनर्जी के साथ इसका बदला तो नही?