सन्देशखाली की घटना पर शर्म करें बंगाल सरकार : अमित शाह

Bengal government should be ashamed of Sandeshkhali incident: Amit Shah
दुर्गापुर : बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के समर्थन में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दुर्गापुर में सभा को संबोधित किया। जहां अमित शाह ने राज्य की तृणमूल सरकार को आड़े हाथों से लिया। उन्होंने कहा कि सन्देशखाली में जो हुआ, उससे यहां की राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए। महिला मुख्यमंत्री के राज्य के राज्य में महिलाओं के साथ इतना घिनौनी कार्य किया गया, इससे मुख्यमंत्री को भी शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिलीप घोष को बर्दवान-दुर्गापुर सीट से जीत दिलाएंगे तो यहां से गुंडई पूरी तरह से खत्म करेंगे। किसी भी तरह की कटमनी नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा राज्य है, जहां किसी भी काम के लिए राज्य सरकार के नुमाइंदे कटमनी लेते है, ऐसा शायद ही किसी राज्य में हो। भ्र्ष्टाचार के मामले में इस राज्य सरकार के कई मंत्री, नेता जेल में सजा काट रहे है। उन्होंने कहा कि देश मे एक ऐसी सरकार चाहिए, जो देश के विकास में महत्वपूर्ण कार्य करे और जनहित की रक्षा करें।