आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्र पाल ने की संवाद सम्मेलन
आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने आज अपने ईवलिन लॉज स्थित कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया इस दौरान उन्होंने सेल ईसको कि जमीन पर अवैध कब्जा और उसको बेचे जाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि टीएमसी के नेता इसमें संलिप्त है संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने आरोप लगाया की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रश्रय के कारण जमीन का यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है
और प्रशासन भी इसी वजह से कोई कार्यवाही नहीं कर रही है उन्होंने जिला शासक आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट से भी सवाल किया कि सब कुछ जानते हुए भी इसको की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है उन्होंने सवाल किया कि टीएमसी नेताओं उत्पल सेन अशोक रुद्रा आदि के पार्टी ऑफिस ईसको की जमीनों पर कैसे बन गए किसने अनुमति दी थी उन्होंने कहा कि एटीएम से कि सरकार भ्रष्टाचारियों और चोरों की सरकार है सरकारी कर्मचारियों को डीए नहीं मिल रहा कुछ महीनों बाद सरकारी कर्मचारियों को वेतन तक देने के पैसे नहीं बचेंगे ऐसे में जमीनों का अवैध कारोबार करके सरकार अपना खजाना भरना चाहती हैं उन्होंने कहा कि क्योंकि वह यहीं पर पली-बढ़ी हैं इसलिए इसको के साथ उनका एक आत्मीय संबंध है और वह किसी भी कीमत पर इसको की जमीनों पर इस तरह का अवैध कारोबार चलने नहीं देंगी ।
उन्होंने आरोप लगाया कि बर्नपुर में टीएमसी नेताओं को एकमुश्त लाख डेढ़ लाख रुपए और हर महीने 10 से ₹15000 देने पर कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी दुकान लगा सकता है चाहे वह फुटपाथ पर ही क्यों ना हो वहीं उन्होंने रहमत नगर में इसको किस जमीनों पर घर बनाए जाने पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि रहमत नगर में इसको की जमीनों पर जो घर बनाए जा रहे हैं वह किसकी अनुमति से बनाए जा रहे हैं उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि टीएमसी नेता आज स्वच्छ प्रशासन की बात कर रहे हैं लेकिन दरअसल टीएमसी ही जमीन के इस अवैध कारोबार मिशन लिप्त है उन्हीं के नेताओं को इस कारोबार से पैसे मिलते हैं और टीएमसी द्वारा ही इसको की जमीनों पर कब्जा करके पार्टी ऑफिस बनाया गया है