नहीं आया पानी, आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 22 के कल्याणपुर हाउसिंग इलाके में पार्षद के आश्वासन के बाद भी जब शाम तक पानी नहीं आया तो नागरिकों के धैर्य टूटा और उनका आक्रोश फूट गया।आक्रोशित नागरिकों ने विवेकानंद सरणी को जाम कर दिया।गौरतलब है कि निगम के कल्याणपुर इलाके में बीते 8 दिनों से से पानी की किल्लत बनी हुई है, लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पार्षद के घर पहुंचकर विरोध जताया. बीते 8 दिनों से उनके इलाके में पानी नहीं है, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक बूंद पानी नहीं है, रोजमर्रा के कामों में भी इनको परेशानियां हो रही है.