श्याम सेल पाँवर लिमिटेड कर खाने के गेट के समक्ष आदिवासियों का धरना

जमुड़िया श्याम सेल पाँवर लिमिटेड नामक यह करखाना हमेशा जमीन विवाद मे रहा है आज जामुड़िया थाना अन्तर्गत श्याम सेल लिमिटेड कंपनी के तीन नंबर गेट के सामने धरना ग्राम सहित आस-पास ग्राम के आदीवासी ने शमशान घाट की रक्षा के लिए तीर धनुष कासता डंडे के साथ आदिवासी ने गेट जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गांव वालों का आरोप है कि बगल में ही श्मशान घाट है हमलोग अभी इस पर्व को अपने परिवार के साथ आनंद ले रहे थे उसी का फायदा इस करखाना वालो ने उठाया है यह शमशान घाट मे बगैर किसी की अनुमति लिए उस जगह पर कुड़ाई कर पानी का पाइप लाइन विछाने का कार्य कर रहा है ओर यहाँ पर हमारे देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है वहां पर कारखाने की तरफ से निर्माण कार्य शुरू के लिए समान फेका गया है जिससे श्मशान घाट के कार्यों में बाधा पड़ रही है इसी को लेकर मजबूरन गेट जाम कर जोरदार प्रदर्शन शुरू किया गया है आदिवासी के लोगों ने करखाना अधिकारी को कड़े शब्दो मे चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर इसे लेकर करखाना अधिकारी हमलोगों के साथ बात नहीं करता है तो हमलोग बड़े अंदोलन पर भी जायेंगे।