आसनसोल द ग्रैंड होटल के 6th फ्लोर में लगी आग

आसनसोल द ग्रैंड होटल के 6th फ्लोर में लगी आग

आसनसोल रविवार सुबह अचानक आसनसोल जीटी रोड के समीप दुर्गा मंदिर स्थित द  ग्रैंड होटल में आग लग गई घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल के दो दमकल टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाई । आग पर बहुत जल्द काबू पा लिया गया।  इस बारे में होटल के मालिक अमरजीत सिंह भरारा ने बताया कि रविवार उनके होटल के सिर्फ एक कमरे में आग लगी थी । लेकिन वह आग ना तो किसी और कमरे में फैली ना ही कोई दुर्घटना हुआ । उन्होंने बताया कि उनके होटल में अग्निशमन व्यवस्था बेहद अच्छी है।  आग लगने की स्थिति में अपने आप पानी छिड़काव होता है । लेकिन कभी कभी बिजली के तारों में समस्या आ जाने से छिड़काव नही हो पाता । रविवार भी ऐसा ही कुछ हुआ पानी का छिड़काव शुरू तो हुआ था लेकिन पूरी तरह से आग बूझने से पहले छिड़काव बंद हो गया । बाकी दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया गया । उन्होंने बताया कि आग लगने की असली वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।