राजू झा हत्याकांड में हुआ आरोप गठित

बर्दवान : कोयला व होटल कारोबारी राजू झा की हत्या मामले में आरोप गठित हो गया है। मामले की सुनवाई बर्दवान के पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में चल रही है। घटना में 7 लोग आरोपी बनाए गए हैं। इनमें एक जमानत पर हैं। बाकी 6 न्यायिक हिरासत में हैं। जानकारी अनुसार मामला काफी हद तक साइबर जानकारी पर निर्भर है। इसलिए साइबर विशेषज्ञ को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। सरकारी वकील ने घटना में प्रत्येक की भूमिका पर प्रकाश डाला। चारों शार्पशूटरों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास समेत आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत आरोप हैं। अभिजीत समेत बाकी 3 पर साजिश में शामिल होने का आरोप है। इस मामले की अंतिम सुनवाई जून के अंत तक शुरू होगी। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड को लेकर पुलिस किसी भी तरह की चूक नहीं रखना चाहती।