बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने चोरी की गयी कई मोटरसाइकिलें बरामद कर गिरोह के मुख्य को गिरफ्तार किया है। जानकारी डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने दुर्गापुर थाने में संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने कहा कि कई महीनों से दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के बाद शेख ललन को जामुड़िया से गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे दुर्गापुर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी और चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलें बरामद की। इतना ही नहीं, पुलिस ने इस घटना में शामिल कई अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। डीसीपी ने दावा किया कि आधुनिक जीपीएस सिस्टम और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बाइक चोरी के सिलसिले पर अंकुश लगाने में सफल रही है। मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों से दुर्गापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिलों की चोरी को लेकर पुलिस परेशान थी। इसके बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त के आदेश पर डीसीपी (पूर्व) दुर्गापुर थाना पुलिस के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया और नतीजा सभी के सामने है।