नहीं थमा रहा बालू का अवैध कारोबार, अब महिलाओं ने खोला मोर्चा
रानीगंज : हाड़ाभांगा तिराट स्थित दामोदर नदी की सफाई के नाम पर हो रही बालू चोरी की घटना शायद ही किसी से छिपी है। रोजाना दर्जनों ट्रकों पर ओवरलोड तरीके से बालू की ढुलाई चल रही है। इस क्रम में आधा दर्जन लोग बालू लदे ओवरलोड ट्रको की चपेट में आकर जान गवां चुके है। इतना ही नहीं, गावँ का इकलौता ब्रिज और इकलौती सड़क इन ओवरलोड बालू लड़े ट्रकों का भार झेल पाने में असमर्थ हो गयी है। बावजूद इसके बालू चोरी का काम बदस्तूर जारी है। सड़क और ब्रिज की खस्ता हालत और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना का संदेह लेकर अब ग्रामीण महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया हैं। इन्होंने साफ कहा है कि या तो सड़क की मरम्मत कराने साथ सड़क को चौड़ा किया जाए, ब्रिज की मरम्मत कराई जाए और या फिर इस बालू चोरी के अवैध काम को बंद किया जाए। महिलाओं ने इस मांग को लेकर रविवार देर संध्या बालू लदे कुछ ओवरलोड ट्रको को रोक दिया और प्रदर्शन किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं ने एक न सुनी और अपनी मांगों पर अड़ी रही। महिलाओं ने बताया कि अवैध बालू के इस कारोबार का विरोध करने वालों पर झूठे केस कर दिए जाते है। गावँ की सड़क इतना लोड नहीं ले सकती, ब्रिज का भी वही हाल है। जर्जर सड़क और ब्रिज से रोजाना दर्जनों ट्रको पर बालू ढुलाई हो रही है। नेताओं से लेकर प्रशासन के तमाम अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी है। बावजूद इसके कोई कार्यवाई नहीं होने के कारण अवैध बालू का धंधा जोरों पर डंके की चोट पर चल रहा है।