अनुब्रता मंडल की अगली सुनवाई 3 फरवरी को

मवेशी तस्करी मामले में गुरुवार अनुव्रत मंडल को एक बार फिर से आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया यहां पर अनुब्रत मंडल के वकीलों द्वारा उनकी जमानत की अर्जी नहीं डाली गई आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत के जज राजेश चक्रवर्ती ने अगली सुनवाई 3 फरवरी मुकर्रर कर दी इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी तरफ से जमानत की अर्जी डाली गई थी लेकिन भोले बोम राइस मिल के अकाउंट को जो फ्रीज कर दिया गया है उस अकाउंट को ऑपरेट करने के लिए मौखिक रूप से जज से अनुरोध किया गया था उन्होंने कहा कि अकाउंट फ्रीज हो जाने से उस राइस मिल में बिजली का बिल जमा नहीं किया जा रहा है जिससे बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है इस पर जज ने उन्हें लिखित आकार में इसकी अर्जी देने के लिए कहा वकील ने बताया कि अब वह विचार करके इस पर आगे फैसला लेंगे के संदर्भ में लिखित अपील डाली जाए या नहीं