मेयर बिधान के निर्देश की धड़ल्ले से उड़ रही धज्जियां, बराकर स्टेशन रोड में अवैध निर्माण जारी

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने अभी दो से तीन दिन पहले ही शिल्पाँचल में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर अपना कड़ा रुख अख्तियार किया था और साफ निर्देश दिया था कि शिकायत मिलते ही दोषियों पर 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, उन्होंने निगम पदाधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिया था कि तुरन्त अवैध निर्माण के खिलाफ स्टॉप आर्डर दे। लेकिन मेयर के उस निर्देश के कुछेक दिन भी न गुजरे थे कि आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 67 के बराकर स्टेशन रोड इलाके में अवैध निर्माण का मामला सामने आ गया। यूँ कहें तो इलाके मे हो रहा यह अवैध निर्माण निगम प्रशासन ही नहीं, बल्कि मेयर बिधान उपाध्याय के निर्देशों को भी ठेंगा दिखा रहा हो। मानो निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए यह कह रहा हो कि चाहे कुछ भी हो जाए, अवैध निर्माण के खिलाफ कोई भी नियम या क़ानून क्यों नही बन जाए, पर शिल्पांचल में अवैध निर्माण का कार्य किसी भी कीमत पर नहीं रूक सकता? अब देखने वाली यह होगी कि आखिर कब तक ऐसे अवैध निर्माण होते रहेंगे या फिर कब तक निगम प्रशासन की नींद नहीं टूटती।