गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग झूलसे, दो की हालत गंभीर

दुर्गापुर: कैटरिंग का खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग झूलस गए. घटना दुर्गापुर के कोकेओवेन थाना अंतर्गत सुकुमार नगर इलाके की है। घायलों में दो की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक सुकुमारनगर निवासी कमल सरकार का कैटरिंग का कारोबार है. मंगलवार को घर में ऑर्डर का खाना बन रहा था. सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक गैस सिलेंडर फट गया। मालिक कमल सरकार समेत चार कर्मचारी सुबल माझी, विजय केश, शंभु पोद्दार और असित माझी झुलस गये. लोगों की मदद से विधाननगर के निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक शंभू पोद्दार की हालत काफी गंभीर है. वहीं असित माझी की भी गंभीर है. इसके अलावा बाकी लोगों का शरीर अस्पताल के मुताबिक करीब 50 फीसदी तक जल चुका है. विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि जिस गोदाम में खाना बनाने का सामान रखा था और खाना बनाया जाता था, उसकी छत उड़ गयी. लोहे का दरवाजा टूट कर झुक गया था. मौके पर करीब 14-15 सिलेंडर रखे हुए थे। स्थानीय ने बताया कि धमाका आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो देखा की भीड़ लगी हुई है, घायल लोगों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। अंदर देखा तो घर का छत टुट गया है। जानकारी मिली कि सिलेंडर ब्लास्ट की घटना है. जिसमें पांच लोग झुलस गए हैं। सवाल उठता है कि सिलेंडर फटने से इतना भयानक हादसा हो गया तो अगर कई सिलेंडर फट जाएं तो क्या होगा? जिससे घटना के आसपास के इलाके में काफी दहशत फैल गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है