एमवीआई अधिकारी पर पिकअप वैन चालक की पिटाई का आरोप

सालानपुर : कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 स्थित राज्य की रामपुर एमवीआई चेकपोस्ट समीप एमवीआई अधिकारी द्वारा पिकअप वैन चालक की पिटाई का मामला सामने आ रहा है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। घायल चालक को आरटीओ अधिकारी इलाज के लिए बराकर स्वास्थ्य केंद्र ले गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। चालक सुनील ने आरटीओ अधिकारी पर मारपीट का आरोप लगाया। चालक ने बताया कि वह खाली बोरा लाद कर बिहार की ओर जा रहा था। राष्ट्रीय मार्ग पर होटल के सामने वो खड़ा था, आरटीओ अधिकारी ने अचानक पिकअप वैन की तलाशी ली एंव वाहन समेत लदे माल का दस्तावेज छीन कर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान मोबाइल एंव पैसे भी छीन लिया। अधिक चोट लगने के बाद इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया। एमवीआई अधिकारी सुभरो जैन ने बताया कि पिकअप चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा गया, लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने की जगह तेज गति से भागने लगा। जिसके बाद अधिकारी ने वाहन एंव चालक को पीछा कर पकड़ा। आरटीओ अधिकारी के अनुसार वाहन के परमिट सहित कई कागजात फैल हो चुके है। सूत्रों के अनुसार एमवीआई कार्यालय ने वाहन चालक के खिलाफ कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद वाहन चालक को गिरफ्तार कर सोमवार को आसनसोल अदालत ले जाया गया।