कांग्रेसियों ने उठाए सवाल, सरकारी बिजली खंभों पर तृणमूल के झंडे कैसे लगे ?

कांग्रेसियों ने उठाए सवाल, सरकारी बिजली खंभों पर तृणमूल के झंडे कैसे लगे ?

Congressmen raised questions, how did Trinamool flags get put on government electricity poles

आसनसोल : कांग्रेस नेताओ ने मंगलवार की संध्या संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर तृणमूल और भाजपा पर आरोप लगाए। इसके साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमानुसार कार्य नहीं करने वाली राजनीतिक पार्टियों पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कही। मौके पर प्रसेनजीत पुइटंडी, शाह आलम खान समेत अन्य कांग्रेसियों ने कहा कि जब से आसनसोल में तय हुआ है कि यहां इंडिया गठबंधन की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की प्रत्याशी जहांआरा खान कांग्रेस समर्थन से चुनाव लडेगी, तभी से कांग्रेस लगातार प्रचार कर रही है। कांग्रेसियों द्वारा तय की गयी कई दीवारों और स्थान पर तृणमूल द्वारा कब्जा कर प्रचार किया गया। आसनसोल में चार व रानीगंज में तीन जगहों पर ही पोस्टर और बैनर लगाए गए। लेकिन शताब्दी पार्क के पास कांग्रेस के बैनर को उतार दिया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि नियम अनुसार सरकारी संस्थान के दीवार या सरकारी बिजली विभाग के खंभे पर किसी भी राजनीतिक दल द्वारा प्रचार के लिए बैनर, पोस्टर या झंडा नहीं लगाया जा सकता। लेकिन कई सरकारी बिजली के खंभे पर तृणमूल द्वारा झंडे लगाये गये है। कांग्रेस की तरफ से इसकी शिकायत की जाएगी।