भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है आसनसोल नगर निगम: कृष्णेंदु

आसनसोल : बीजेपी नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने बीजेपी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने आसनसोल नगर निगम तथा तृणमूल नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है. यहां हर तरह के भ्रष्टाचार किया जा रहे हैं, कुल्टी बोरो कार्यालय में निगम कर्मचारी द्वारा रुपए के गबन का मामला है, अब यह राशि 86 लाख रुपए तक पहुंच गई है. यह राशि 2 करोड रुपए से भी ज्यादा की है, जिसे गबन किया गया है. चुनौती देते हुए कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि अमृत परियोजना के लिए जो पैसे आए थे, उसका क्या इस्तेमाल हुआ. उस पर वह एक श्वेत पत्र प्रकाशित करें, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और साबित हो जाएगा की कितना भ्रष्टाचार हुआ था. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया की कुल्टी बोरो कार्यालय में जो गबन का मामला हुआ था, उसमें एफआईआर तक दर्ज नहीं कराई गई है, उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा जांच की जाए. उन्होंने कहा कि निगम की तरफ से दावा किया गया था कि 10 अक्टूबर तक डेंगू पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया जाएगा. लेकिन अभी भी डेंगू का प्रकोप बढ़ ही रहा है. डेंगू की रोकथाम में भी आसनसोल नगर निगम पूरी तरह से अभी विफल रहा है.