आसनसोल बार एसोसिएशन की नई कमेटी गठित, जीते हुए वकीलों ने संभाला कमान।

आसनसोल-आसनसोल बार एसोसिएशन का चुनाव पूरे 2 वर्ष बाद 29 मार्च को आसनसोल बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित की गई थी। इस चुनावी मैदान में कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में कुल 7 पदों के लिए नामांकन दाखिल की गई थी। वहीं इस बार के चुनाव में जीत हासिल करने वाले नए एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों ने बुधवार को आसनसोल बार एसोसिएशन के सभागार में अपना पदभार ग्रहण किया। मौके पर उपस्थित इलेक्शन कमीशनर के अधिकारी अर्णव कुमार विश्वास, अजय बनर्जी, शिवनाथ राय, अमित कुमार दे तथा सौरव गांगुली के अलावा सीनियर वकील अमिताभ मुखर्जी ने जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। बता दें कि आसनसोल बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार भी अध्यक्ष के पद से राजेश तिवारी, सचिव के पद से फिर से बानी कुमार मंडल, उपाध्यक्ष के पद से अभिजीत राय तथा सनातन धारा, सहायक सचिव के पद से मनिपदमा बनर्जी तथा धीरेन चौधरी, कोषाध्यक्ष के पद से शांतनु बनर्जी, ऑडिटर के पद से अनिंदिता मुखोपाध्याय उर्फ राइमा तथा एग्जीक्यूटिव मेम्बर की पद से जीत हासिल करने वाले अभय गिरी, अनूप मुखर्जी, उज्ज्वल कांति मंडल, प्रीति बाला कर्मकार, ऐन्द्रिला चक्रबर्ती, विनोद चौधरी तथा रतन कुमार दुबे ने अपना पदभार ग्रहण किया। सनद रहे कि प्रत्येक 2 वर्षों में होने वाले आसनसोल बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 40 प्रत्याशियों ने नामंकन दाखिल किया था, जिसमें 892 वकीलों ने अपना मतदान दिया था।