ईसीएल सुरक्षाकर्मी आसीतोष शर्मा चोरी की घटना देख कर बन रहे हैं मूकदर्शक

ईसीएल सुरक्षाकर्मी आसीतोष शर्मा चोरी की घटना देख कर बन रहे हैं मूकदर्शक

जमुड़ीया श्रीपुर  एरिया अंतर्गत शिव डंगाल ओसीपी में लाखों रुपए की कोयला प्रत्येक दिन चोरी की जा रही है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार यह नवनिर्मित ओसीपी से प्रत्येक दिन ग्रामवासी द्वारा 30 टन से अधिक कोयला चोरी की जाती है ईसीएल सुरक्षा कर्मी आसीतोष शर्मा को भी इस विषय की जानकारी होने के बावजूद भी चोरी पर अंकुश नहीं लगाया गया। इस ओसीपी का कार्य हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन को मिला है।  इस विषय को लेकर हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन श्रीपुर फाड़ी के पुलिस प्रशासन से भी संपर्क कर इस विषय की पूरी जानकारी दी है