आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति की बैठक

आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति की बैठक

आसनसोल : आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति की बैठक कल शाम विवेकानंद सारणी स्थित श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर में आयोजित की गई। इस दौरान समिति की 2023-25 कार्यकारिणी का गठन किया गया सर्वसम्मति से हरि नारायण अग्रवाल को अध्यक्ष गोविंद गोयल को सचिव और उमेश गोयल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया वहीं कुल 25 सदस्य कार्यकारिणी का गठन किया गया है।

अध्यक्ष बनाए जाने पर हरि नारायण अग्रवाल ने कहा कि समिति की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसकी पूरी निष्ठा से पालन करेंगे वह समिति द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों को और बेहतर ढंग से करने का पूरा प्रयास करेंगे एक टीम के रूप में सभी को साथ लेकर समाज कल्याण के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर समिति की ओर से नरेश अग्रवाल, शंकर लाल शर्मा, पवन गुटगुटिया, विमल गुप्ता, मुकेश तोदी, मनोज तोदी, दीपक तोदी, समेत करीब 80 सदस्य मौजूद थे।