पुलिस प्रशासन पर आक्रोश जताया एमआईएमआईएम पदाधिकारियों ने

पुलिस प्रशासन पर आक्रोश जताया एमआईएमआईएम पदाधिकारियों ने

आसनसोल : आसनसोल के कॉफी हाउस में एक पत्रकार वार्ता के दौरान पश्चिम बर्दवान जिला मीम पार्टी के अध्यक्ष दानिश अजीज ने प्रेस वार्ता की और इस प्रेस वार्ता में पुलिस प्रशासन के ऊपर अपना आक्रोश निकला , दानिश अजीज ने आरोप लगाया कि लगातार आसनसोल शिल्पांचल में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, दिनदेहड़े कोई गोली चला दे रहा है अंडाल में सी पी एम कार्यकर्त्ता को गोली मार दी जाती है, सालानपुर में पेट्रोल पंप पर महीला कर्मी पर हमला कर दीया जाता है आसनसोल बाजार में युवती को गोली मार दी जाति है,जगह-जगह नशा तस्करों का बोलबाला शुरू हो चुका है, लगातर गांजा तस्कारी हों रहा है, गांजा रिकवर हो रहा है , आसनसोल में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है इसके खिलाफ AIMIM पार्टी पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती है।

आसनसोल पुलिस कमिश्नर के पुलिस अधिकारियों ने अगर तुरंत इन अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया तो में पार्टी की तरफ से बड़ा आंदोलन करेंगे, हम लोग 5 दिन पुलीस प्रशासन को दे रहें है अगर जवाब नही मीला तो 5 दिन के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से यहां की स्थिति से उनको लिखित अवगत कराएंगे, एक के बाद एक अपराध की घटनाएं घट रही है लोग दहशत में जी रहे हैं , आम जनता को आराम से जीने का हक है अगर वह हक नहीं मिला आंदोलन और तेज होगा। इस मौके पर दानिशा अजीज एजाज अहमद नवीन अख्तर शाहनवाज आलम राजा अहमद मीम नेता उपस्थित।