अबकी बार 400 पार में आसनसोल की भी हो हिस्सेदारी : मनोज

अबकी बार 400 पार में आसनसोल की भी हो हिस्सेदारी : मनोज

This time Asansol should also have a share in crossing 400: Manoj
आसनसोल : आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के समर्थन में दिल्ली के सांसद सह भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के साथ भाजपा नेता मनीष कश्यप ने आसनसोल के निजी होटल में सवांददाता सम्मेलन का आयोजन किया। जहां मनोज तिवारी ने कहा कि यह आपको तय करना है कि देश मजबूत हाथों में रहेगा कि मजबूर हाथों में। अबकी बार 400 पार करने में आसनसोल की भी हिस्सेदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विरोधी सिर्फ मोदी को रोकना चाहते हैं, क्योंकि मोदी भ्रष्टाचार-आतंकवाद को रोक रहे हैं। यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, यह सनातन की रक्षा की लड़ाई है। मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, विधायक डॉ अजय पोद्दार के साथ अन्य मौजूद थे।