कनस्तुरिया एरिया विभिन्न कॉलिरी के दमफ़र और डीईओ वाहन लदे कोयल की कटिंग राष्ट्रीय राजमार्ग में की जाती है

कनस्तुरिया एरिया  विभिन्न कॉलिरी के दमफ़र और डीईओ वाहन लदे कोयल की कटिंग राष्ट्रीय राजमार्ग में की जाती है

कनस्तुरिया एरिया के विभिन्न कॉलिरी के दमफ़र और डीईओ वाहन में लदे कोयल की कटिंग राष्ट्रीय राजमार्ग में की जाती है मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस विषय की सूचना बासड़ा कोलियरी एजेंट को है मगर अब तक उन्होंने कोई एफआईआर थाना में नहीं की इस विषय को लेकर विषय बीते कुछ दिनों पहले कनस्तुरिया एरिया general manager से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया सब से जदा कोयल तसकरी रानिगंज थाना अन्तर्गत कनस्तुरिया एरिया बासड़ा कोलियरी इलाक़ा में की जा रही है