सीएए लागू होने पर शिल्पांचल में मना जश्न

सीएए लागू होने पर शिल्पांचल में मना जश्न

आसनसोल : देश मे सीएए लागू होने के बाद देश भर में भाजपा कर्मी उत्साहित है। इसी तरह शिल्पांचल में भी भाजपा कर्मी इसे देश हित मे लिया गया महत्वपूर्ण फैसला बताया। इस दौरान भाजपा नेता कृष्णेन्दू मुखर्जी के नेतृत्व में जोरदार जश्न मनाया गया। मौके पर ढोल नगाड़ों की धुन पर शहर के बीएनआर मोड़ पर भाजपाइयों ने रंग अबीर खेल कर इस दिन को सीएए लागु होने के नाम पर मनाते हुए होली से पहले होली खेलकर मनाया। कृष्णेन्दू मुखर्जी ने कहा कि देश के लिए महत्वपूर्ण निर्णय आखिरकार पारित हुआ। यह बहुत जरूरी था, क्योंकि इससे देश के बाहरी लोगों को, जो दूसरी जगह बसने को तैयार है, उन्हें मदद मिलेगी।