अजय नदी से बालू चोरी के खिलाफ भाजपा नेता ने खोला मोर्चा

आसनसोल : अजय नदी से बालू चोरी होने व इस अवैध गतिविधि में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बालू तस्करों का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने मोर्चा खोल दिया है। इसके खिलाफ भाजपा नेता सह जामुड़िया ग्रामीण मंडल एक के भाजपा अध्यक्ष जय गणेश सिंह ने बीएलएंडएलआरओ के साथ चुरुलिया फांड़ी में ज्ञापन सौंपकर मामले में त्वरीत कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की भी धमकी उन्होंने दी है। अब प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है, यह देखने वाली बात होगी। भाजपा नेता जय गणेश द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कई तस्करों के नाम को दर्शाया गया है। जिनपर आरोप है कि वे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से अजय नदी के विभिन्न घाटों से बालू चोरी कर रहे है। ज्ञापन में जामुड़िया के विभिन्न घाटों से प्रतिदिन हजारों टन बालू विभिन्न वाहनों से लादकर बाहर भेजे जाने का जिक्र किया गया है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि जेसीबी मशीन लगाकर बालू चोरी किया जा रहा है। भाजपा नेता ने इन अवैध कार्य को अविलंब बंद नहीं करने पर आंदोलन की धमकी दी है।