मेरा भाजपा नेताओं से कोई संपर्क या संबंध नहीं: दासु

मेरा भाजपा नेताओं से कोई संपर्क या संबंध नहीं: दासु

आसनसोल : सोमवार के दिन आसनसोल के बहु चर्चित तृणमूल नेता एवं राज्य तृणमूल नेता वी शिवदासन दासु ने पत्रकार सम्मेलन कर उनके विषय में एक अखबार में छपी खबर खंडन किया। वी शिवदासन दासु ने कहा कि एक डेली अखबार में खबर छपी है जिसमें अंतिम लाइन में लिखा हुआ है की तृणमूल नेता वी शिवदासन दासु भाजपा नेताओं के संपर्क में है, उन्होंने इस बात का पत्रकार वार्ता कर किया खंडन,  वी शिवदासन दासु ने कहा कि जब मैं फुटपाथ पर था तब तृणमूल पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मुझे ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर से लेकर आज राज्य स्तर तक नेता बनाया है,  यह सब तृणमूल पार्टी और ममता बनर्जी की देन है मैं गद्दारी नहीं कर सकता कई गद्दार जा चुके हैं,  लेकिन इस तरह से मेरे नाम से अखबार में कैसे खबर छप गई कि मेरा संपर्क भाजपा नेताओं से है मैं इस न्यूज़पेपर के खिलाफ छपी खबर का खंडन करता हूं और इसकी निंदा भी करता हूं जरूरत पड़ी तो कानून का सहारा भी लिया जाएगा। आसनसोल जानता है और मीडिया जगत भी जानता है जब कोई मीडिया में स्टेटमेंट देना होता है बीजेपी के और विरोधियों के खिलाफ तो एकमात्र नेता आसनसोल में सामने आता है वह मैं हूं फिर मेरे खिलाफ ऐसा प्रचार क्यों किया जा रहा है काफी दुखद है।