ऐसा वृद्ध शिक्षक हो जो हो जरूरतमंद शम्भूनाथ

ऐसा वृद्ध शिक्षक हो जो हो जरूरतमंद शम्भूनाथ

आसनसोल : मैं शम्भू नाथ झा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक ऐसे शिक्षक की तलाश कर रहा हूं, जो उम्र में लगभग 70 साल या उससे ज्यादा का हो एवं हर तरह से असहाय हो एवं जिन्हें सहायता की सख्त जरूरत हो। आज के युग में संस्थाएं उन शिक्षकों को ही सम्मानित करती हैं जो किसी ना किसी शिक्षण संस्थाओं से जुड़े रहतें हैं। मैंने सोचा जिन्होंने विधार्थीयों को शिक्षा देने में अपनी जीवन व्यतीत कर दी और आज खुद लाचार हैं। उन्हें  सम्मान करना जरूरी है साथ ही साथ उन्हें कुछ आर्थिक मदद भी करनी चाहिए। जिनके वे हकदार भी हैं । अगर आप किसी को इस तरह के शिक्षक मिलें जो वाकई लाचार हैं तो मेरे मोबाइल नम्बर 9333109369 पर अवश्य सुचित करें । याद रहें लाचार एवं जरूरतमंद होना चाहिए ।