जितेंद्र के आसनसोल आने-जाने की अटकलों पर लगा विराम, हाई कोर्ट ने दे दी अनुमती

जितेंद्र के आसनसोल आने-जाने की अटकलों पर लगा विराम, हाई कोर्ट ने दे दी अनुमती

आसनसोल : आसनसोल के पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को आसनसोल में आने की अनुमति मिल चुकी है। जी हां, हाई कोर्ट से आसनसोल में आने की अनुमति उन्हें दे दी है। जितेंद्र तिवारी ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है, अब आसनसोल में कहीं भी वे आ-जा सकेंगे और कार्यक्रम में में हिस्सा ले पाएंगे। आसनसोल के पूर्व मेयर , पांडेश्वर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी 

आसनसोल मै आने या ना आने की अटकलें पर विराम लगा है। अब जितेंद्र तिवारी पहले की तरह खूब जम के कर सकेंगे आसनसोल में राजनीति कार्यक्रम और आने वाले लोकसभा चुनाव की करेंगे तैयारी भी।