सातग्राम के सातग्राम परियोजना स्थित कोयला खदान में आग, दहशत

जामुड़िया : सातग्राम एरिया क्षेत्र के सातग्राम परियोजना स्थित कोयला खदान में आग लगने से दहशत फैल गयी। श्रमिकों ने खदान के लगभग 800 फीट गहरे सुरंग में परित्यक्त कोयला खदान के स्तर पर आग देखा। खदान अधिकारियों को जानकारी देने के बाद उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश कि गई। फिलहाल केवल अग्निशमन कर्मी और बचाव दल ही कोयला खदान के अंदर पहुंचे हैं, जो आग को फैलने से रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं। यूनियन नेताओं और मजदूरों ने जानकारी दी, लेकिन अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। इससे पहले ऐसा मामला कुनुस्तोरिया कोलियरी के खदान में आग लगने देखने को मिला था. उस वक्त खदान के अंदर आग इस कदर भड़की थी कि खदान को सालों बंद करना पड़ा था। खदान अधिकारियों ने तरल नाइट्रोजन का छिड़काव करके खदान को बचाने की कार्रवाई की। इस मामले में अधिकारी ने मौखिक रूप से कहा कि आग इतनी गंभीर नहीं थी. कोयला क्षमिकों ने बताया कि वह 800 फीट गहरी डीप 8 नंबर लेवल के 5 नंबर लेवल में धुआं देखा गया। बचाव दल वहां पर गया है, अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। यूनियन नेताओं ने कहा कि कल रात 9 बजे के आसपास खदान में आग लगने की जानकारी मिली. 10 बजे तक सारे कर्मियों को खदान से निकाल लिया गया. खदान में ऐसी आग लगती रहती है और यह विभिन्न कारणों से लगती है. प्रबंधन की तरफ से भी तुरंत कार्रवाई की गई. प्रबंधन की तरफ से आग पर काबू पा लिया गया और उस जगह को घेर दिया गया है, ताकि वह आग और न फैले. उन्होंने कहा की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।