दुर्गापुर में बंद घर में मिला बिहार के युवक का सड़ा-गला शव,हत्या या आत्महत्या?

दुर्गापुर में बंद घर में मिला बिहार के युवक का सड़ा-गला शव,हत्या या आत्महत्या?

दुर्गापुर : दुर्गापुर में किराए के मकान के बंद कमरे में बिहार के युवक का सड़ा-गला शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। अब यह आत्महत्या है या हत्या, पुलिस इसकी जांच पड़ताल फोरेंसिक टीम के साथ कर रही है। जानकारी के अनुसार फरीदपुर इलाके के बाउड़ी पाड़ा की यह घटना है। घर के अंदर से दुर्गंध आने पर घर के मालिक गौतम साहा ने दुर्गापुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घर का ताला तोड़कर युवक का सड़ा गला शव देखा। एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने घटनास्थल पर जांच करने के बाद फॉरेंसिक टीम को जानकारी दी। फॉरेंसिक टीम का दल पहुंचा और जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक मृत युवक छोटन दुबे (25)  बिहार के सारानपुर का रहने वाला है। युवक बिहार के सारनपुर से आया था, लेकिन किस मकसद से आया था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।स्थानीय लोगों का मानना है कि यह हत्या है, कारण घर के अंदर युवक की मौत हुई और घर में बाहर से ताला लगा हुआ है। एसीपी (कांकसा) सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि बिहार का युवक मंगलवार को गांधी मोड़ स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद फरीदपुर स्थित अपने किराए के घर लौटा था, बुधवार की सुबह से घर का दरवाजा बंद था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ बताया जा सकेगा।