तृणमूल, कांग्रेस और सीपीएम के नाम अलग, लेकिन काम एक : योगी

रानीगंज : भाजपा के आसनसोल लोकसभा केंद्र के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खांद्रा मैदान में सभा को संबोधित किया। जहां सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के साथ कृष्णेंदु मुखर्जी, जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी, जितेंद्र तिवारी सहित अंचल के वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो बंगाल कभी धार्मिक नवजागरण की भूमि था, जहां धर्म का क्षेत्र हो या संस्कृति महापुरुषों ने जन्म लिया, वहां ऐसी हालत है कि जय श्री राम बोलने पर झूठा केस दर्ज कराया जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 57 लाख घर बनाये गये, लेकिन बंगाल में इसे बनाने की इजाजत नहीं। उन्होंने कहा कि तृणमूल, कांग्रेस और सीपीएम के नाम अलग हैं, लेकिन यह एक है और काम ही एक ही हैं। बंगाल को उत्तर प्रदेश के मॉडल की तलाश है, क्या आप चाहते हैं कि बंगाल में भी अयोध्या जैसा राम मंदिर बने? उन्होंने कहा कि जिन्होंने बंगाल की कला और संस्कृति को नष्ट किया है, उन्हें वोट न दे। उत्तर प्रदेश में माफिया राज बंद हो गया, माफियाओं द्वाा प्रार्थना की जा रही है कि हमें मत मारो। योगी ने कहा कि संदेशखाली समेत बंगाल के विभिन्न जगहों पर बीते दिनों हुए दंगे अगर उत्तर प्रदेश में किए गए होते तो वह दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा कर देते। राम मंदिर के निर्माण के संग्राम में बंगाल के कोठारी बंधुओ ने भी अपने प्राणों की आहुति दी थी, लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि जब राम मंदिर का भव्य उद्घाटन हुआ, तब तृणमूल की तरफ से कोई भी उस उद्घाटन समारोह में शामिल होने नहीं गया। बंगाल में मां दुर्गा, मां काली की पूजा की जाती है, लेकिन यह भी सच है कि इसी बंगाल में संदेश खाली जैसी घटनाएं होती हैं, जहां महिलाओं पर मातृ शक्ति पर अत्याचार किए जाते हैं। अत्याचार करने वालों को बचाने की कोशिश करती है यहां की सरकार। उन्होंने कहा कि अगर जनता बंगाल को उत्तर प्रदेश की तरह दंगा मुक्त, भय मुक्त होते हुए देखना चाहते है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन में मतदान करें।