कामदुनी के घटना में अपराधियों के खिलाफ उचित सबूत पेश नहीं करने पर बेकसूर खलास हो जाने पर कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन महकमा कार्यालय के समक्ष

दुर्गापुर: कामदुनी की घटना में अपराधियों के खिलाफ उचित सबूत पेश करने में राज्य सरकार की पुलिस और सीआईडी की लापरवाही के कारण कामधुनी के अपराधियों के खिलाफ उचित सबूत पेश करने में राज्य सरकार की बिफलता के कारण परिवार के लोग रो रहे हैं उन लोगों को न्याय नहीं मिली के कारण अपराधी आज़ाद हैं और कामदुनी के पीड़ित और परिवार राज्य सरकार की पुलिस और सीआईडी की लापरवाही के कारण कामदुनी के अपराधियों के खिलाफ उचित सबूत पेश करने में राज्य सरकार की विफलता के कारण रो रहे हैं।
माननीय न्यायालय के फैसले के बावजूद, राष्ट्रीय कांग्रेस कामदुनी मामले में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी थी, है और भविष्य में अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग करती है। पश्चिम बर्दवान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने बताया कि कामदुनी की घटना में राज्य सरकार की पुलिस एवं सीआईडी जांच कर रही थी जो कागजात सही नहीं पेश करने पर अपराधी बेकसूर खलास हो गए हम लोग उसे परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हैं जिसको लेकर आज महात्मा शासन के पास अड्डा से रैली निकाल कर सिटी सेंटर इलाके में परिक्रमा कर महात्मा शासन के कार्यालय के समक्ष पहुंचे और विरोध प्रदर्शन जाते हैं हम लोगों ने मांग की है कि परिवार के लोगों को उचित न्याय मिले और दोषियों को शख्स से सख्त कार्रवाई की जाए। नहीं तो कांग्रेस की तरफ से लगातार आंदोलन की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।