सब्जी विक्रेताओं में लायंस क्लब ऑफ़ एक्सिस आसनसोल ने बांटी छतरी

सब्जी विक्रेताओं में लायंस क्लब ऑफ़ एक्सिस आसनसोल ने बांटी छतरी

आसनसोल : शिल्पांचल में स्वेच्छा सेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ़ एक्सिस आसनसोल की तरफ से कई उन्नयन मूलक कार्यक्रम होते रहते हैं, बुधवार के दिन एक नई पहल के साथ लायंस क्लब एक्सिस ने आसनसोल में शुरुआत की आसनसोल में सब्जी विक्रेता को बड़ा अंब्रेला छाता प्रदान किया तापस दास लायंस क्लब एक्सेस की तरफ से उन्होंने बताया कि सब्जी विक्रेताओं को धूप में बारिश में सब्जी बिक्री करने में काफी दिक्कत होती थी और इनकी पहुंच भी नहीं होती थी कि छाता कुछ इस तरह का खरीदा जाए इसीलिए हम लोगों ने उनके दुख को समझा और इस पर पहल की सब्जी विक्रेता को आज हम लोगों ने छाता प्रदान किया है , जिससे यह अपने सब्जी विक्री कर सके और अच्छे ढंग से अपना परिवार का पेट पाल सके।

वहीं इस छाते को पाकर सब्जी विक्रेता तापस कर्मकार ने कहा कि मेरी इतनी हिम्मत नहीं थी कि इतना बड़ा छाता खरीद सकूं यह तो आप लोगों की पहला है कि हम जैसे छोटे सब्जी विक्रेताओं को आप लोग सहयोग कर रहे हैं इस छाते से हमें बहुत लाभ मिलेगा धूप से सब्जियां नहीं सड़ंगी और पानी से भी नहीं गलेगी दोनों चीजों से बारिश और धूप से हमारी सब्जियों को नुकसान नहीं होगा।