गलती करता है प्रबंधन और दोषी बनाया जाता है मजदूरों को: जैक

रानीगंज : ईसीएल के श्रीपुर-सातग्राम एरिया कार्यालय पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी की और से जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने श्रीपुर-सातग्राम एरिया प्रबंधन को आड़े हातो लिया। उन्होंने कहा कि गलती करता है प्रबंधन और दोषी बनाया जाता है मजदूरों को, इस तरह को तानाशाही बरदाश्त नहीं कि जाएगी। मौके पर जीके श्रीवास्तव, विनोद सिंह, जीएस ओझा आदि ने भी संबोधित किया और प्रबंधन के अड़ियल रवैये के विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि कोयला खदान प्रबंधन अपनी लापरवाही का दोष मजदूरों पर लाद रही हैं। सातग्राम प्रोजेक्ट में बोते दिनों लगी आग के लिए सीधे तौर पर प्रबंधन की लापरवाही है। जिसका आरोप मजदूरों पर डाला जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के लापरवाही का भुगतान मजदूर क्यों करें? उन्होंने तुरंत इस कोयला खदान को दोबारा से चालू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ईसीएल के 54 खदानों में से 27 खदानों का या तो मशीनीकरण हो चुका है या होने जा रहा है। मशीनीकरण का स्वागत करते है, क्योंकि समय के साथ यह जरूरी है। जिससे उत्पादन बढ़ेगा। लेकिन उन्होंने इस बात पर आशंका जताई कि मशीनीकरण के साथ ही स्थाई श्रमिकों के बजाय ठेकेदारों के जरिए काम करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक षड्यंत्र है, जिसके जरिए कोयला उद्योग के निजीकरण की कोशिश की जा रही है।