एमडी और लट्टू एवं संतोष सिंह के एचबीएम एसोसिएट बांसरा एवं तपसी से अवैध कोयला जब्त

रानीगंज : शिल्पांचल में फिर से एक बार अवैध कोयला खनन करने में तस्कर खुल कर सामने आ गए है। सीआईएसएफ की कई छापेमारी के बावजूद इनका अवेध कोयला का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसी बीच एचबीएम एसोसिएट बांसरा के तपसी में रेड मारकर सीआईएसएफ ने 21 टन अवेध कोयला जब्त किया है। बावजूद इसके इनका धंधा बेरोकटोक जारी है। बताया जाता है कि ईसीएल के वैध कोयला को कटाई कर यह दोनों एमडी और लट्टू संतोष सिंग का अवैध कारोबार में उपयोग कर रहे है। एमडी एक समय मे सिर्फ एक वाहन मेकैनिक था,जो आज करोड़ों रुपये कमा रहे है, वो भी सिर्फ इस काले धंधे की बदौलत। वही लट्टू, जिसकी जमीन, वो इसे पूरी तरह से अवैध कोयला के कारोबार में उपयोग कर रहा है। वहीं रानीगंज थाना पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस ने क्या कार्रवाई की? मालूम हो इस अंचल में जमकर कोयले की लूट हो रही है। जहां अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त के इन लट्टू और एमडी जैसे अवैध कोयला कारोबारियों की चांदी हो रही है। दूसरी तरफ ईसीएल को हजारों करोड़ों का नुकसान प्रतिमाह हो रहा है। विभिन्न न्यूज चैनल के रिपोर्टर को लट्टू और एमडी की और से न्यूज छापने पर धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि अगर न्यूज छपी तो बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। लेकिन न्यूज रिपोर्टर सरकारी संपत्ति को किसी भी हद तक बचाने की कोशिश में लगे है।